Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वाले 1957 लोंगो पर कार्यवाही

बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वाले 1957 लोंगो पर कार्यवाही

आगराः श्याम बिहारी भार्गव। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देशन में आगरा मंडल में माह अप्रैल-2024 से जनवरी -2025 तक बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वाले 1957 लोंगो पर कार्यवाही करके 3,28,340 रूपये जुर्माना वसूला गया। आगरा मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इन्ही प्रयासों के क्रम में आगरा मण्डल के वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है। जिसमे माह अप्रैल-2024 से जनवरी -2025 तक आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 819, आगरा किला स्टेशन पर 91, मथुरा जंक्शन पर 849, कोसीकलां स्टेशन पर 81 व धौलपुर स्टेशन पर 75 लोंगो पर कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया।
रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना उचित एवं प्रर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें,ऐसा करना दंडनीय अपराध है। उक्त कृत्य से आपके साथी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।