हाथरस। गांव नगला विजैया में अपने ससुरालियों से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव विजैया नगला निवासी प्रेमचंद के पुत्र दीपेश की शादी वर्ष 2014 में कस्बा के मुहल्ला चामण की एक युवती से हुई थी। जिससे एक बच्चा भी पैदा हुआ। आज सुबह दीपेश ने घर के कमरे में छत के गाटर में लगे पंखा के कुंदे में एक कपडे से फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। घर में मची चीख पुकार सुनकर पडौसियों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा है। पजिनों को अरोप है कि दीपेश एक डिलीवरी वॉय था। उसे शादी के बाद से ही पत्नी और ससुरालीजन मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। पारिवारिक कलह के चलते पत्नी पिछले तीन साल से अलग रह रही थी। आरोप है कि घटना से एक दिन पहले दीपेश अपनी ससुराल गया था, जहां कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की गई थी। इस घटना क्षुब्ध होकर उसने घर में फांसी लगाकर जीवन समाप्त ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि पोस्टमार्टम गृह पर मृतक की पत्नी और उसके मायके पक्ष के लोगों के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।