Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आई जी आर एस संदर्भों में लापरवाही करने वालों पर होगी कार्यवाही

आई जी आर एस संदर्भों में लापरवाही करने वालों पर होगी कार्यवाही

कानपुर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उप जिलाधिकारी, नवरल को माह जनवरी में प्रेषित संदर्भों में नौ आई.जी.आर.एस. संदर्भ समय सीमा बीत जाने के पश्चात निस्तारित किए गए जिसके कारण जनपद की मासिक रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा हैं इसके दृष्टिगत एक सप्ताह में अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। इसके लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
महाप्रबंधक जल कल द्वारा माह जनवरी में 98 प्रकरणों के फीडबैक के कार्रवाई हेतु अवशेष रहे तथा महा दिसंबर 2024 में भी आपके स्तर पर इसी तरह फीडबैक कार्यवाही हेतु अवशेष रह गए थे जिसके लिए तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया था जिस कारण जनपद की मासिक रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा हैं । इसके दृष्टिगत क्यों न इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न किया जाय इसके लिए कारण बताओं नोटिस दिया गया है।
नगर निगम को माह जनवरी में 10 संदर्भ प्रेषित किए गए थे जिसका समय सीमा बीत जाने के पश्चात नहीं किया गया जिससे माह जनवरी में जनपद की रैंकिंग में प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जिसके संबंध में नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया गया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों को चिन्हित कर उनका उत्तरदायित्व निर्धारित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करें।
खण्ड विकास अधिकारी चौबेपुर चंद्रमणि निवर्तमान खण्ड विकास अधिकारी घाटमपुर को माह जनवरी में प्रेषित आई.जी.आर.एस. संदर्भ में से 15 संदर्भों का समय सीमा बीत जाने के पश्चात निस्तारण किए जाने तथा मा. मुख्यमंत्री कार्यालय से शिकायतकर्ताओं से प्राप्त किए गए आई.जी.आर.एस. संदर्भ में 85ः व हेल्पलाइन संदर्भ में 75ः फीडबैक नकारात्मक रहने के कारण जनपद की मासिक रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है एवं
ससमय निस्तारण न होने के कारण शासन व प्रशासन की छवि भी धूमिल हुई है माह जनवरी में आई.जी.आर.एस. संदर्भ के अंतर्गत निस्तारण के संबंध में 10 अनुस्मारक पत्र भी भेजे गए। जिससे यह स्पष्ट होता है कि इनके द्वारा अपने पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरती गई है , जिसके कारण जनपद की रैंकिंग में प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है जिसके फल स्वरुप विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान किया गया है।
जिन अधिकारियों द्वारा आई.जी.आर.एस. संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण में लापरवाही या शिथिलता बरती जा रही है उनको चिन्हित कर आगे भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।