Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रामलीला महोत्सव में श्रीराम, सीता व लक्ष्मण जी गए वन को

रामलीला महोत्सव में श्रीराम, सीता व लक्ष्मण जी गए वन को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मानस कला मंच के बैनरलते चल रहे श्री रामलीला महोत्सव के दौरान आज श्रीराम सीता वन गमन लीला का मंचन किया गया।
आज श्रीराम सीता और लक्ष्मण जी को दासी मंथरा द्वारा रानी केकई को भडकाने के बाद वन गमन लीला का मंचन किया गया, जिसमें राम सीता और उसके बाद लक्ष्मण ने पैदल ही वन गमन की तैयारी कर ली। यह यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर कन्या इंटर कालेज, विष्णुपुरी, आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग, जामा मस्जिद, बच्चा पार्क, सेंट्रल बैंक शहीद पार्क, कमला बाजार, गांधी चैक, ठंडी सडक होते हुए पुनः श्री रामलीला मैदान पहुंची जहां श्री रामजी को छोडकर सुमंत वापस महलों को आ गये।
वनगमन यात्रा के दौरान ढोलक और अन्य वाद्ययंत्रों को बजाते चल रहे पुरवासियों को नेत्रों से आंसू झलक रहे थे।