Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्री धीरी सिंह विद्युत देवी हाईस्कूल में विधार्थियो को किया गया सम्मानित

श्री धीरी सिंह विद्युत देवी हाईस्कूल में विधार्थियो को किया गया सम्मानित

हाथरस। ग्राम पंचायत कजरौठी में स्थित श्री धीरी सिंह विद्युत देवी हाईस्कूल में प्री बोर्ड की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विधार्थियो को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। विद्यालय में प्रिया प्रथम, लव द्वितीय व रीतू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सम्मान समारोह में माँ शारदा के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के सदस्य सरनाम सिंह का स्वागत विद्यालय व्यवस्थापक चेतन देशवाल ने किया। विद्यालय समिति के सदस्य सरनाम सिंह ने विधार्थियो को सम्मानित करते हुए कहा कि जिस तरह विधार्थियो ने मेहनत कर उत्तम अंक प्राप्त किये है इसी तरह मेहनत कर बोर्ड परीक्षा में भी सर्बाधिक अंक लाकर अपना व अपने विद्यालय का नाम रोशन करें। इस अवसर पर मुकेश शर्मा, माणिक चंद, सुमन देवी, मनोज देशवाल, रवि चौधरी, विद्यालय प्रबंधक विधुत देवी, चेतन देसवाल आदि मौजूद थे।