कानपुर। कानपुर नगर निगम महापौर-11 बनाम पुलिस कमिश्नर-11 के मध्य टी-20 क्रिकेट नाइट मैच पालिका स्टेडियम टी एस एच स्पोर्ट्स हब ग्राउंड में खेला गया। नतीजा यह रहा कि कानपुर नगर निगम महापौर-11 ने पुलिस कमिश्नर-11 टीम को 9 विकेट से पराजित किया। मैच में अर्पित यादव पार्षद के द्वारा नाबाद 54 रन बनाए गये। मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द बेस्ट बेस्ट मैन का अवार्ड अर्पित यादव को दिया गया।