Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जन चौपाल में सपा को मजबूत करने का किया आह्वान

जन चौपाल में सपा को मजबूत करने का किया आह्वान

चकिया, चन्दौली। विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा मुबारकपुर हिनौती में समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में पी डी ए जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें सपा के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में बेतहाशा महंगाई बढ़ी है और इनकी नीतियों से आम जनता परेशान है। उन्होंने सपा की नितियों के बारे में बताया और 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा को मजबूत करने का आह्वान किया।
इस मौके पर चकिया विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, महासचिव मुश्ताक़ अहमद, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक जमील अहमद, अरुण यादव, सत्यम सोनकर, बब्बन यादव सहित पार्टी के बहुत से लोग मौजूद थे।