Saturday, March 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिरसा नदी आने वाले समय में जनपद की जीवन धारा सिद्ध होगीः जिलाधिकारी

सिरसा नदी आने वाले समय में जनपद की जीवन धारा सिद्ध होगीः जिलाधिकारी

एस के चित्तौड़ीः फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सिरसा नदी के जीर्णाेद्वार को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सिरसा नदी के जीर्णाेद्धार के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सक्रियता तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सिरसा नदी जिले की जीवन धारा बन सकती है। कुछ क्षेत्रों में अभी भी पानी मानक के अनुरूप नहीं है, इसलिए इस नदी के पुर्नाेद्धार से जिले के तमाम नागरिकों को लाभ पहुंचेगा। इसीलिए इस कार्य को सभी गंभीरता से लें, इस नदी के पुर्नाेद्धार हेतु हजारों मजदूर लगाए जाएं। नदियों से निकलने वाले कचरे को भी निस्तारण कराया जाए, यह कार्य ज्यादा से ज्यादा मनरेगा से कराया जाए। साथ ही साथ इस कार्य में जन सहभागिता भी हो, लोगों को इसके बारे में बताएं और उनसे भी इनके जीर्णाेद्धार में मदद लें, इस नदी के किनारे फलदार वृक्ष लगाए जाए, जगह-जगह पानी को रोकने के लिए चेकडैम बनाए। उन्होंने कहा कि यह नदी जिले के लिए उसी तरह महत्वपूर्ण साबित होगी जिस तरह महाकुंभ के समय गंगा, जमुना और सरस्वती का महत्व होता है। जिलाधिकारी ने सभी सचिवों एवं प्रधानों से अनुरोध किया है कि इस कार्य को मिशन मोड पर करें, यह पुण्य का कार्य है। साथ ही साथ इस नदी के पुनर्जीवन से इस नदी के किनारे स्थानीय वनस्पतियां विकसित होगीं, जो पशुओं के आहार हेतु जीविका का आधार बनेगी। इससे सिंचाई हेतु जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी, नागरिकों को शुद्ध पेयजल की प्राप्ति होगी, जिससे उनका स्वास्थ्य खराब नहीं होगा। साथ ही साथ यहां पर एकत्रित जल से 0.33 हेक्टेयर मीटर प्रति वर्ष जल रिचार्ज किया जा सकेगा। सिरसा नदी के जल से 3183 कृषक परिवारों को सिंचाई हेतु लाभ मिल सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा इस कार्य को 5 मार्च से अवश्य प्रारंभ कर दें, जिससे इस महत्वपूर्ण कार्य को शीघ्र पूरा किया जा सके। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहे सचिव का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य से न केवल इंसानों को अपितु पशु-पक्षियों को भी लाभ प्राप्त होगा। जिलाधिकारी ने उपस्थित तहसीलदार को निर्देशित किया कि जहां-जहां भूमि सम्बंधित विवाद हैं वहां-वहां इसका निवारण कराए। बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद सिरसागंज, शिकोहाबाद सम्बंधित बीडीओ, ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिव आदि मौजूद रहे।