Saturday, March 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एमजी पीजी कॉलेज की छात्रों ने कैंसर के प्रति किया जागरूक

एमजी पीजी कॉलेज की छात्रों ने कैंसर के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय (पी.जी) कॉलेज के रेंजर्स के तीन दिवसीय प्रवेश मूल्यांकन शिविर के दूसरे दिन लक्ष्मीबाई रेंजर्स टीम की छात्राओं ने रेंजर्स प्रभारी डॉ. अंकिता ठाकुर और डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कमिश्नर कोमल सिंह यादव के निर्देशन में कैंसर जागरूकता रैली निकाली। जिसमें छात्राओं ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से लोगों को कैंसर के बारे में जागरूक किया। साथ ही कैंसर से बचने के उपाय भी बताएं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजु शर्मा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया की हर वर्ष 4 फरवरी को कैंसर जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। रैली में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शबनम, डॉ. चर्चा, डॉ ज्योति अग्रहरि उपस्थित रहे।