Monday, March 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुहागनगरी में सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह की रही धूम

सुहागनगरी में सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह की रही धूम

एस के चित्तौड़ीः फिरोजाबाद। सुहागनगरी में सामाजिक संगठनों द्वारा फुलौरा दौज के अवसर पर सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एक साथ सैकड़ो जोड़ो ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया।
शनिवार को महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति द्वारा सर्व धर्म आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कोटला रोड स्थित एडवांस वाटिका में किया गया। जिसमें एक साथ सैकड़ो जोड़़ो ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। समिति के संस्थापक डॉ. राधेश्याम कुशवाहा ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति द्वारा विगत 10 सालों से गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है। आज फुलौरा दौज के अवसर पर 101 सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया है। जिसमे ंलगभग 100 जोड़ो का हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। वहीं एक मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति, होमगार्ड कमांडर वीके झा, नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, विधायक शिकोहाबाद डॉ मुकेश वर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, भगवानदास शंखवार के अलावा मुन्नालाल झॉ, बनवारी लाल कुशवाह, निशांत गुप्ता, डॉ बृजेश शर्मा, राहुल सविता, जितेंद्र शाक्य आदि मौजूद रहे। वहीं बाबा खाटू श्याम समिति द्वारा राधाकृष्णा गॉडर्न में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समिति द्वारा 35 कन्याओं के हाथ पीले कराएं गए। साथ ही समिति द्वारा गृहस्थी का सामान देकर विदा किया गया। समिति के संस्थापक बंटू कुशवाह ने बताया कि आज 35 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया है। कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग सदस्य रमाकांत उपाध्याय, त्रिलोक चंद्र कुशवाह, कौशल किशोर उपाध्याय, प्रेमप्रकाश कुशवाह, रंजीत बघेल, सुभाष राठौर, राहुल बघेल, आनंद गौतम, सुरेंद्र कुशवाह, जयप्रकाश कुशवाह, मनोज कुशवाह, अमित गुप्ता, अरविंद गौतम, पंकज राठौर, गगन राठौर, अभिषेक कुशवाह आदि मौजूद रहे। वीरांगना झलकारी बाई एजूकेशन सोसायटी द्वारा सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन दौलतपुर स्थित शिवदयाल गॉर्डन में किया गया। जिसमें 15 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें वर-वधु को महापौर कामिनी राठौर, नगर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने आर्शीवाद प्रदान किया। इस दौरान प्रबंधक व संयोजक डॉ वीपी शंखवार, सचिव रोहित कुमार शंखवार, दलवीर सिंह शंखवार, श्याम सिंह शंखवार आदि मौजूद रहे। भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जननायक लोक कल्याण समिति द्वारा सर्व समाज आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन श्रीनाथ गॉर्डन ककरऊ कोठी पर किया गया। जिसमें सात जोड़ो का हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष गुरू योगेश कुमार ठेकेदार, सचिव रोहित दयाल नंन्दवंशी, रघुराज सविता, सतेंद्र जैन सौली, मीना राजपूत, मुकेश कुमार उर्फ टीटू प्रधान, अल्केश सविता, रवींद्र सिंह, कमलेश यादव, देवेंद्र सिंह, डॉ रमेंश चंद्र जर्राह आदि मौजूद रहे।