Monday, March 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सलोन में 6 साल की बच्ची ने रखा पहला रोजा, मांगी तरक्की की दुआ

सलोन में 6 साल की बच्ची ने रखा पहला रोजा, मांगी तरक्की की दुआ

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। चांद दिखने के बाद मुस्लिम धर्मावलंबियों ने आज रविवार को पहला रोजा रखा। खास बात यह रही कि रोजा रखने का उत्साह बच्चों में भी देखने को मिला। बाजार भी रोजेदारों से गुलजार रहा, लोगों ने सेवइयां, मिठाई इत्यादि चीजों की खरीददारी की। तहसील मुख्यालय के नगर पंचायत सलोन के वार्ड विकास नगर के पूर्व सभासद इसरार हैदर की 6 वर्षीय मासूम बच्ची जारा फातिमा ने आज पहला रोजा रखा, इस मासूम ने रात में शहरी किया व दिन में अपने परिवार के साथ रोजा रखा और अल्लाह से तरक्की की दुआ मांगी। परिवार वालों ने भी इस खुशी के मौके पर रोजा कुसाई की व बच्ची के दादा गुलाम हैदर, पिता पूर्व सभासद इसरार हैदर, मां शबनम बानो, भाई फरदीन हैदर, अली हैदर, सीजान हैदर, मो अरहान ,मोहम्मद रिशद, दिलशाद हुसैन, बहन शिक्षिका मैमुना बेगम, शिक्षिका नाजनी बेगम, समेत पूरे परिवार ने इस खुशी के मौके पर एक साथ एक दस्तरखान पर रोज़ा इफ्तार किया।