Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » महिला जगत » आज महिला का स्वावलंबी होना जरूरी: राजकुमारी

आज महिला का स्वावलंबी होना जरूरी: राजकुमारी

युवतियों को दी सौदर्य संवारने की सीख
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आज हमारे समाज में महिलाएंे भी पुरूषों से कम नहीं है। स्कूटी से लेकर हवाई जहाज चला रही हैै। महिला का स्वावलंबी होना अति आवश्यक हो गया है। पहले महिला केवल रसोई और घरेलू काम काज में सिमटकर रह जाती थी। मगर आज के माॅडर्न और बदलते समय में महिला को स्वयं में हुनरमंद होना जरूरी है, जिससे वह अपने जीवन में आने वाली कठिनाईयों का सामना कर सके।
आज यह बातें समाजसेवी श्रीमती माधवी सिंह के सहयोग से वाॅलीबुड सितारों का मेकअप और हेयरस्टाइल तैयार करने वाले बृजमोहन ंिसंह द्वारा सासनी के मोहल्ला विष्णुपुरी के बालाजी गेस्ट हाउस में पांच दिवसीय किशोरी एवं युवतियों को 26 सितम्बर तक हेयरस्टाइल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्यातिथि के रूप में मौजूद ब्लाक प्रमुख श्रीमती राजकुमारी चैधरी ने प्रकट किए।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार प्रशिक्षण लेकर महिलाएं स्वावलंबी तो होंगी ही मगर इससे महिला सशक्तिकरण हो और स्वावलंबन को बल मिलेगा। प्रशिक्षण से पूर्व शिविर का मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर तथा माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। श्रीमती माधवी सिंह द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया तथा ब्लाक प्रमुख श्रीमती चैधरी को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया। तत्पश्चात बृजमोहन ंिसंह द्वारा किशोरियों और युवतियों को ब्राइडल जूडा, मैसविन, टॅाग जूडा, आइनिंग, आउटकल आदि का प्रशिक्षण दिया गया।




श्रीमती माधवी सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण पांच दिन चलेगा। इसमें युवतियां और किशोरियों प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती प्रज्ञा वाष्र्णेय, श्रीमती कमलेश यादव, अरविंद यादव कु. आरती, सुनीता वाष्र्णेय, चैधरी अर्जुन सिंह, चैधरी गौरव सिंह, ब्रजमोहन सिंह, कु.पूजा, राजेश प्रताप सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन कुवंर कन्हैया सिंह तोमर ने किया एवं अध्यक्षता श्रीमती प्रज्ञा वाष्र्णेय ने की।