सलोन, रायबरेली। आदर्श नगर पंचायत सलोन के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता अभियान में नुक्कड़ नाटक अभिनय संस्थान प्रयागराज ने कन्या पूर्व मा वि सलोंन में पाठशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के जरिए सुप्रसिद्ध किरदार बाबूराव (हेरा फेरी) और पीके की भूमिका में कृष्ण राज यादव और कौतुभ पांडेय ने हास्य तरीके से बच्चों को गुदगुदाने के साथ-साथ स्वच्छता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। करन भारतीय एवं जागृति मौर्य ने अलग-अलग खेलों के जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु बच्चों को नाटक के माध्यम से अवगत कराया। सभी बच्चों एव शिक्षकों ने कार्यक्रम को संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई स्वच्छता शपथ में राजेंद्र सोनकर, राजेंद्र कुमार, जितेंद्र पांडेय, विनोद यादव, महताब अहमद, सर्वेश मिश्र, मोहम्मद इस्माइल खान एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बच्चों ने स्वच्छता शपथ लेते हुए अपने घर विद्यालय और आसपास में सफाई जागरूकता का संकल्प दोहराया। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका डॉ० साधना शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी द्वारा हमारे विद्यालय को आदर्श विद्यालय समझकर आए दिन नित नए कार्यक्रम आयोजित कराया जाता है, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। छात्रा रेशमा, आंचल, खुशबू सोनी आदि ने गीला कचरा और सूखा कचरा के अंतर को विधिवत तरीके से समझाया।