Tuesday, March 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नाले में शव मिलने से फैली सनसनी, मौके पर जुटी लोगों की भीड़

नाले में शव मिलने से फैली सनसनी, मौके पर जुटी लोगों की भीड़

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पूरा मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमांयुपुर कावेरी कुंज के समीप नाले का है। जहां से गुजर रहे लोगों ने सोमवार को एक युवक का शव नाले में पड़ा हुआ देखा। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली, लेकिन कोई भी उसके बारे में पहचान नहीं कर सका। शव को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। पहचान के लिए पुलिस जांच में जुटी है। इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह का कहना है कि मृतक के शव की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। युवक का शव नाले में उतराता हुआ मिला था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।