Tuesday, March 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनएसएस की छात्राओं ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

एनएसएस की छात्राओं ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तृतीय एक दिवसीय शिविर में छात्राओं ने यातायात रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
यातायात जागरूकता रैली का शुभारम्भ अमरदीप पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ पुरुषोत्तम शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने वाहन चालकों को सड़क हादसे रोकने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि वाहन चालक वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। दो पहिया वाहन चालकों हमेशा हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाने कर ही वाहन चलाएं। वहीं एनएसएस की छात्राओं ने हेलमेट न लगने वाले वाहन चालकों को रोक कर हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी अनिल बाबू शुक्ला, स्वीटी गुप्ता, अंजली शर्मा आदि मौजूद रहे।