हाथरस। जिला आबकारी अधिकारी कृष्ण मोहन ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु आबकारी दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से 6 मार्च को सम्पन्न होनी है। निर्धारित समय सारणी के अनुसार ई-लॉटरी 6 मार्च को समय दोपहर 2 बजे से समाप्ति तक ऑडिटोरियम सेन्ट फ्रांसिस इण्टर कालेज अलीगढ़ रोड़ में होना है। ई-लॉटरी स्थल पर प्रवेश हेतु समस्त आवेदकों को अपने साथ दुकान का आवेदन पत्र एवं स्वंय का वैध पहचान पत्र तथा आवेदक के प्रतिनिधि होने की स्थिति में आवेदक द्वारा अधिकृत प्रमाण पत्र एवं स्वयं का वैध पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।