श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। थाना जैंत क्षेत्र के अंतर्गत गांव गोपालगढ़ सुनरख बांगर के निवासी पीड़ित वृद्ध व्यक्ति बहादुर सिंह ने जालसाजों की दास्तां बयां करते हुए बताया कि उसकी रोड़ किनारे पर मौजूद लगभग दो बीघा बेशकीमती जमीन का किराएदार महिला ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर जालसाजी व धोखाधडी से बैनामा करा लिया। जिसके बाद से पीड़ित व्यक्ति दर-दर की ठोकरें खाते हुए अपनी जमीन वापिस पाने को चक्कर लगा रहा है। लेकिन उसकी कही सुनवाई नहीं हो सकी है। पीड़ित व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उसके मकान में लम्बे समय से किराए पर रहने वाली एक महिला ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर जालसाजी का ताना-बाना बुनकर एक अन्य परिचित महिला से छटीकरा रोड पर प्रियाकांत जू मंदिर के पास प्लाट खरीदने के लिए गवाही देने को पीड़ित व्यक्ति बहादुर सिंह से मथुरा के रजिस्ट्री ऑफिस चलने को कहा जहां महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित बहादुर सिंह के बताए अनुसार जालसाजों ने फर्जी अंगूठा लगाकर उसकी बेशकीमती जमीन का धोखाधड़ी से बैनामा कराने का आरोप लगाया है।