फिरोजाबाद। सी.एल.जैन कॉलेज में व्यापक निवेश जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन द्वारा छात्र-छात्राओं के निवेश और वित्तीय योजना की जटिलताओं को जानने के लिए उत्सुक थे।
कार्यक्रम में आगरा से विशेषज्ञ वक्ता सी.ए गौरव कुमार ने भाग लिया। जिन्होंने बचत की मूल बातें, म्यूचुअल फंड के लाभ और म्यूचुअल फंड में निवेश क्यों करना चाहिए, जैसे विषयों पर आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र मे छात्रों को अपने नए ज्ञान को लागू करने और अपनी विशिष्ट वित्तीय चिंताओं को संबोधित करने का अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के सदस्य सीए राकेश गोयल, सीए अजय गोयल, सीए अंकित बंसल, प्रकुल गोयल, प्राचार्य प्रोफेसर वैभव जैन, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण यादव, डॉ रश्मि जिंदल, डॉ जी.सी यादव, डा सर्वेश चंद, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।