Friday, March 7, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जंगल में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

जंगल में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

शिकोहाबाद। नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव ततारपुर के समीप जंगल में अचानक बुधवार दोपहर साढ़े 12 बजे आग लग गई। जंगल में आग को देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। सूचना थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग पर तीन घंटे में काबू पाया।
ततारपुर के जंगल में हाईटेंशन की लाइन से निकली चिंगारी से आग लग गई। आग की लपटों को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। इधर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचना देदी। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी को जंगल में पहुंचने के लिए रास्ता नहीं मिला,तो पुलिस और ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर व ट्रैक्टर की मदद से आग पर तीन घंटे में काबू पाया। हवा चलने से आग और विकराल होती रही। जिसे काबू पाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस को ग्रामीणों ने आग लगने की वजह जंगल से गुजर रही 11000 की लाइन से निकली चिंगारी बताया। वहीं आग बुझने पर ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली।