हाथरस। तहसील सिकंद्राराऊ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसई बावस और कलूपुर के ग्रामीणों द्वारा आज चकबंदी का विरोध किया गया और राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैय्या के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया। किसानों का आरोप है कि गांव में बिना उनकी इच्छा के भ्रष्टाचार के तहत चकबंदी की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि इससे गांव में विवाद बढ़ रहा है। पहले भी सवर्ण एकता परिषद के माध्यम से किसानों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था और तब किसानों ने धरना देकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी तथा आज उसी के तहत किसानों ने धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने हाथों में तख्तियां ली हुई थीं। कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करते ग्रामीणों ने चकबंदी के विरोध में जमकर नारेबाजी की और भजन भी गाए। किसानों का कहना है कि नए चक बनाने से गांवों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। इसमें अनियमितता बरती जा रही है।
चकबंदी के विरोध में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया है। वे तब तक धरने पर बैठे रहेंगे, जब तक उनकी मांगें नहीं मान ली जातीं।उल्लेखनीय है कि धरना प्रदर्शन से पूर्व चकबंदी के विरोध में आंदोलन की तैयारियों को लेकर ग्राम बावस पंचायत के किसानों ने पंकज धवरैय्या को गाँव बुलाकर समस्याओं से अवगत कराया था और आंदोलन की रणनीति बनाई गई। पंकज धवरैय्या ने किसानों को आश्वाशन दिया कि किसानों की समस्या को लेकर वह हर समय तत्पर खड़े हैं और जब तक उनकी मांग नहीं मांग ली जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।