Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुहागनगरी में फ्लाप शो रहा भारत बंद

सुहागनगरी में फ्लाप शो रहा भारत बंद

2016-11-28-07-ravijansaamna
भारत बंद के आहवान के बाद बाजार में खुली रहीं दुकानें।

बाजारों में खुली रहीं दुकानें इक्का-दुक्का थी बंद
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विपक्ष द्वारा नोटबंदी के विरोध में भारत बंद के आहवान पर सुहागनगरी में इसका असर बिल्कुल नगण्य दिखा। कुछ एक स्थानों पर दुकानें बंद छोड़ कर पूरा बाजार खुला रहा। जिससे विपक्ष का भारत बंद आहवान कमजोर होता नजर आया।
बताते चलें कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर विपक्ष ने भारत बन्द का आहवान किया था। सुबह से ही इस अभियान को लेकर दुकानदारांे में कोई उत्साह नजर नहीं आया। शहर के सुभाष तिराहे के पास सुभाष मार्केट से लेकर गांधी पार्क चैराहा, गौशाला रोड, रानी वाला मार्केट, सेंट्रल चैराहा, घंटाघर बाजार, गल्ला मंडी बाजार आदि पूरी तरह खुले रहे। शास्त्री मार्केट में जरूर इक्का दुक्का दुकानें खुली छोड़ बाकी बंद नजर आयीं। देखा जाये भारत बंद कार्यक्रम सुहागनगरी में पूरी तरह फ्लाॅप शो साबित हुआ। दुकानदारांे ने भारत बंद के विरोध में अपनी दुकानों पर संदेश भी चिपकाये रखे तुम्हारा काला धन बाहर आये, व्यापारी क्यों अपना व्यापार बंद कराये-आज दो घंटे ज्यादा खुलेंगी दुकानें इस तरह के संदेश लगे नजर आये।