Monday, March 10, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या के मामले में अधिकारी संगठन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा और हत्यारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की

एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या के मामले में अधिकारी संगठन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा और हत्यारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक कुमार गौरव की झारखंड प्रांत के पकरी बरवाडीह कोल परियोजना में हुई हत्या को लेकर एनटीपीसी के अधिकारी संगठनों में काफी आक्रोश है। अधिकारी संघ ने इस मामले में विरोध प्रदर्शन करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा और हत्यारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एनटीपीसी अधिकारी की हत्या के विरोध में शनिवार की शाम एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में सभी अधिकारी और कर्मचारी एकत्र हुए तथा इस हत्याकांड की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर अधिकारी संघ के महासचिव ने कहा कि यह घटना हमारे एनटीपीसी के लिए एक काला अध्याय है। ऐसी घटना एनटीपीसी के 50 वर्षों में पहली बार हुई है। हम सभी अधिकारी भारत सरकार के अधीनस्थ कार्य करते हैं। एनटीपीसी कोयला उत्पादन कर देश के विभिन्न राज्यों में बिजली उत्पादन के लिए उपलब्ध कराता है। डीजीएम कुमार गौरव की मौत हमारे लिए अपूरणीय क्षति है। इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी भारत की ऐसी संस्था है, जिसने विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया, एनटीपीसी अधिकारी के साथ यह घटना अधिकारियों में असुरक्षा की भावना पैदा करती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इसमें सख्त कदम उठाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। अंत में सभी ने मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। इस मौके पर प्रमुख रूप से एनटीपीसी अधिकारी संघ के उपाध्यक्ष के के सिंह, राहुल कनौजिया, आलेख सिन्हा, आलोक शर्मा, रादेश कुमार, विजय कुमार, विकाश वशिष्ठ, रूबी सचान, चंद्र जीत सिंह, बलवंत, अरविंद कुशवाहा, अभय कुमार सिंह, इंटक नेता आज्ञा शरण सिंह, एटक संगठन के जितेंद्र श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।