फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर में आज पांचवे दिन स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लिया।
वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रवक्ता अंजली शर्मा ने स्वयं सेविकाओं को जीवन में पेड़ पौधों का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि हमें पीपल के पेड़ लगाने चाहिए। पीपल केे पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन प्रदान करते है। साथ ही बागबानी और पेड़ पौधों की देखभाल तथा पेड़ लगाने के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का निर्देशन कार्यक्रम अधिकारी अनिल बाबू शुक्ला ने किया। इस अवसर पर स्वीटी गुप्ता, सुनील प्रताप, सुशील प्रताप, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।