Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सात दिवसीय एनएसएस शिविर का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

सात दिवसीय एनएसएस शिविर का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन प्राथमिक विद्यालय हिमायूंपुर में आयोजित किया गया। सात दिवसीय शिविर में पौधारोपण, नशा मुक्त भारत अभियान, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, मिशन शक्ति आदि से संबंधित अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान स्वयंसेवकों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसका रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। वहीं विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पूजा त्यागी के निर्देशन में सभी प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। इस दौरान डॉ सर्वेश चंद्र यादव, शंकर गुप्ता, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।