Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पांच नलकूपों के काटे कनेक्शन, आठ घरों में पकड़ी बिजली चोरी

पांच नलकूपों के काटे कनेक्शन, आठ घरों में पकड़ी बिजली चोरी

फिरोजाबाद। ग्रामीण क्षेत्रों में नलकूपों एवं घरों में हो रही बिजली चोरी को रोकने के लिए विद्युत विभाग द्वारा चलाए गए अभियान में एक लाख के बकाएदार पांच नलकूपों की बिजली काट दी गई है। आठ घरेलू कनेक्शनों धारकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। एसडीओ सिरसागंज सत्यप्रकाश सिंह के नेतृव में विद्युत उपकेंद्र नगला खंगर क्षेत्र में जेई अतुल गुप्ता की टीम ने रविवार को चलाए गए बकाएदारों के खिलाफ अभियान में 5 नलकूपों पर करीब एक लाख रूपये बकाए पर उनके संयोजनों को काट दिया गया है। सिरसागंज टाउन में चलाए गए अभियान में आठ कनेक्शनों धारकों के यहां दविश दी जहां बिजली चोरी पकडी गई। टीम ने सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।