हाथरस। गांव टिकारी में स्थित पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आए हुये मरीजों का इलाज किया गया और ज्यादा बीमार मरीजों को सीएचसी के लिए रेफर किया गया।
रविवार को एमओआईसी डा. दलवीर सिंह के अनुसार गांव टिकारी के पीएचसी में लगाए गये मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला में डा. अनंत ने पचास से अधिक मरीजों का उपचार किया। वहीं जिनका उपचार मेले में नहीं हो सकता था उन्हें सीएचसी के लिए रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं। मरीजों को बाहर से दवा खरीदने की आवश्यकता नहीं है। यहां अधिकतर मरीज खांसी-जुकाम के मिले। जिसमें आधा दर्जन से अधिक मरीजों में बुखार के लक्षण पाए गए। वहीं पीएचसी कौमरी में डा. आनंद माहौर ने पचास से अधिक मरीजों की जांच की और तीन मरीजों के बलगम और रक्त की जांच के बाद दवाएं दीं। बुखार के मरीजों को दवायें वितरित की गईं। एमओआईसी ने उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि मरीजों को केवल पीएचसी से ही दवाएं दी जाएं, बाहर की दवा न लिखी जाए। गंभीर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर करने के निर्देश दिए। यहां महिला चिकित्सक न होने के कारण उपचार को आईं महिला मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।