बढपुरा, इटावा। विकास खण्ड बढ़पुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय बीधूपुरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर मिशन शक्ति के अन्तर्गत बलिकाओ की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चौपाल और महिला सशक्तीकरण दिवस मनाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता थाना बढ़पुरा की महिला कांस्टेबल सन्जू व मन्जू ने महिलाओं की सुरक्षा व स्वावलम्बन हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानध्यापक मनोज कुमार ने विद्यालय का कार्यभार मीना मंच की पावर ऐंजल ऊषा को सौपकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षिका ज्योति वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षित नारी ही सभ्य समाज का आधार होती है । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रेनू देवी ने की। इस अवसर पर आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत सहायिका व उपस्थित महिलाओं को पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
-रिपोर्टः डॉ0 राहुल तिवारी