Tuesday, March 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वार्षिक प्रगति-पुस्तिका वितरण कार्यक्रम संपन्न

वार्षिक प्रगति-पुस्तिका वितरण कार्यक्रम संपन्न

ऊंचाहार, रायबरेली। एस0जे0एस0 पब्लिक स्कूल, ऊंचाहार में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का परीक्षाफल वितरण समारोह हर्षाेल्लास के बीच सम्पन्न हुआ। विद्यालय के विशाल प्रांगण में अभिभावकों और विद्यार्थियों का उत्साह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता था। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जो समारोह की शोभा बढ़ा रहे थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अनुज सिंह, प्रबंधिका प्रियंका सिंह और प्रधानाचार्या हेना कौसर ने विघ्न विनाशक की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद विद्यालय के संस्थापक स्व0 करन बहादुर सिंह बाबूजी और मैडम मधुरता की तैलीय प्रतिमाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
समारोह में सरस्वती वंदना, शिव स्तुति, डांडिया, कृष्ण लीला सहित अन्य सांस्कृतिक और मनोरंजक नृत्य नाटिकाओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आश्रवी त्रिपाठी, आदित्य, तनु मौर्या, वैष्णवी और रहमा ने किया।
प्रबंधक महोदय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए शिक्षा के महत्व को समझाते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जब मानव कल्याण का उद्देश्य है, तो शिक्षा उसका अहम हिस्सा बन जाती है। प्रबंधिका महोदया ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की और शैक्षणिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की।
प्रधानाचार्या ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के समापन पर अभिभावकों, विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रबंध तंत्र का धन्यवाद किया और नये आयाम स्थापित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में, प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने और बेस्ट बैंग रखने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में शशांक, आराध्या, शिवांश, ओम, अंबुज, अखंड, कुश, नैतिक, सौरभ, गौरव, शिवम, पलक, अर्ना, श्रेया, प्रतिष्ठा, रहमा, सैलजा, साक्षी, अनाया, आरोही, अरीबा, कृतिका, आरिफा, प्रांजल, आलिया, अवनी, भव्या, शिफा आदि का नाम शामिल है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं जैसे पीयूष, स्नेहा, एकता, शुभम, रश्मि, जारा, विनोद, विकास, अनामिका, ज्वाला, दिक्षा, सपना, मधुमिता, जाहिदा, श्रेया, सीमा, आलिशा, मासूमा, यशस्वी त्रिपाठी, सुरेंद्र राम, श्रीमती अंकिता सिंह चौहान और अन्य सभी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।