फिरोजाबाद। ग्राम पंचायत अलीनगर कैजरा के राजा का ताल में होली चैपाई गायकारों के सम्मान में होली चैपाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलाकारों ने होली की चैपाई गाकर पूर्वजों को याद किया और साथ ही नई पीढ़ी के युवाओं को इससे परिचित कराया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद कुमार भीमा ने बताया कि यह पहला मौका है जब हमारे पूर्वज होली गायकारों की याद में होली चैपाई गायन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में होली की चैपाई के गायकों द्वारा चैपाईयों का पाठ किया गया, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनका सम्मान किया। उन्होंने यह भी कहा कि आज के युवा अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। अपनी संस्कृति को बचाने और युवाओं को उससे परिचित कराने के लिए हमें इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी भी इस से परिचित हो सके।
इस मौके पर सुरजन सिंह, ओमप्रकाश, आदित्य, सुरजीत, राय चंद्र, प्रेमप्रकाश, धर्मपाल, आकाश, कर्मवीर, ऋषि, सर्वेश आदि लोग भी उपस्थित रहे।