फिरोजाबाद। देवलिया निवास भागीरथ कुंज श्रीराम कॉलोनी में साइबर थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी ने श्रीराम कॉलोनी के निवासियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
थाना साइबर प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह हम लोगों ने डिजिटल लाइफ की दुनिया में प्रवेश किया। उसी तरह ठगों द्वारा नया तरीका निकलकर लोगों को ठगना शुरू कर दिया। ठग नए-नए तरीके निकालकर आपकी मेहनत की कमाई हड़प लेते है। एआईऐप द्वारा आपकी शक्ल दूसरे शरीर से जोड़कर तथा आपकी आवाज में आपके सगे संबंधियों को ठग लेते है। आपके सगे संबंधी को डिजिटल अरेस्ट दिखाकर आपको ठग सकते है। आपको ऐसी किसी कॉल पर भरोसा नहीं करना है। यातायात प्रभारी महेश सिंह ने बताया आपका जीवन अनमोल है, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाए। शराब पीकर बाहन न चलाएं, बिना बीमा के गाड़ी न चलाए, नाबालिग को वाहन न चलाने दे। चाणक्य फाउंडेशन के प्रबंधक एवं सचिव पंडित अखिलेश शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपनी जानकारियां कम से कम शेयर करें। फेसबुक एवं वॉट्सएप पर प्राइवेसी लगाकर रखे। इसके बाद फिर भी अगर किसी तरह की ठगी आपके साथ हो जाती है, तो हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराकर नजदीकी थाने पर संपर्क करे। कार्यक्रम में पंडित रामकिशन दुबे, राजबहादुर शर्मा, शिवकुमार राठौर, अनमोल तोमर, मंगल राजपूत, सोनू राठौर, श्रीकृष्ण यादव, विमल यादव, मनोज कुशवाहा आदि मौजूद रहे।