हाथरस। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव रॉय ने सासनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दलवीर सिंह, डेंटल हाइजिनिस्ट सौरभ बंसल और अन्य स्टाफ मौजूद थे।
जब सीएमओ सीएचसी पहुंचे तो वहां के कर्मचारियों और चिकित्सकों में खलबली मच गई। पहले उन्होंने सीएचसी में साफ-सफाई का जायजा लिया और फिर अभिलेखों का ब्योरा जांचा। इस दौरान बीपीएम प्रशांत यादव और स्वीपर कम चैकीदार प्रवेश अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने इन दोनों कर्मचारियों से एमओआईसी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) को स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।
सीएमओ ने पैथोलॉजी लैब का भी निरीक्षण किया, जहां पांच मरीजों की जांच की गई थी। लैब में एलटी देव ज्योति मौजूद थीं, और पता चला कि यहां कुल 75 मरीजों की जांचें की गई थीं। मरीज पंजीकरण रजिस्टर में देखा गया कि प्रतिदिन औसतन 50 से 60 मरीजों की जांच होती है। इसके अलावा, दंत विभाग में भी पांच मरीजों की जांच की गई थी।
ओपीडी में पूरे दिन में तीन सौ से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कराया। आयुष्मान कक्ष में आयुष्मान मित्र भूपेंद्र ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के दर्जनभर से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए।
वार्ड में तीन मरीज भर्ती थे, जिनसे सीएमओ ने उनका हालचाल लिया और चिकित्सकों द्वारा दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली। मैटरनिटी वार्ड में डॉ. प्रवीण कुमार भारती और उनकी टीम से पूछताछ करने पर पता चला कि सोमवार को चार प्रसूताओं के प्रसव कराए गए। प्रतिमाह औसतन 200 से 250 प्रसव किए जाते हैं। सीएमओ ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि आने वाले गर्मी के मौसम में अस्पताल में पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और साफ-सफाई कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी और चिकित्सक मौजूद थे।