कैला देवी मंदिर में ⇒मंगला दर्शन को उमड़े हजारों श्रद्धालु
⇒जगरातों का दौर भी हुआ शुरू-मेला रहा खास आकर्षण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नवरात्र के तीसरे दिन घर घर मां चंद्रघटा की पूजा अर्चना की गयी। घरों में अग्यारी तैयारी कर महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्रों के मंदिरों की ओर रूख किया तो शहर के प्रमुख मंदिरों में भी खासा भीड़ रही। नवरात्र के आगे बढ़ते बढते जगरातों का दौर भी शुरू हो गया है।
शनिवार को नवरात्र का तीसरा दिन था, इस दिन मां के तीसरे स्वरूप चंद्रघटा की पूजा अर्चना की गयी। शहर के प्रमुख मंदिरों राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर, उसायनी स्थित वैष्णो देवी धाम, गोपाल आश्रम, कुंजीलाल की बगीची, जलेसर रोड स्थित काली मंदिर, आर्य नगर स्थित मंदिर, कोटला रोड स्थित मंदिर के अलावा कई स्थानों पर भक्तों का पूजा अर्चना करने के लिये तांता लगा रहा। वहीं नवरात्र पर नौ दिन उपवास रखने वालों ने भी सुबह सायं विशेष पूजन किया। राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर मेले का माहौल जिसमें टिक्की, चाट-पकौड़ी के हथठेले, झूले, मौत का कुआ आदि के अलावा कई आकर्षणों से और सुहावना लग रहा था। बच्चे भी अपने अभिभावक संग आकर मेले का आनंद उठा रहे थे वहीं पुलिस प्रशासन की भी चाक-चैबंद व्यवस्था रही। सुबह चार बजे जैसे ही मंगला दर्शन को मां के मंदिर पट खुले, हजारों की संख्या में भक्तों का काफिला मां के दर्शन को आगे बढ़ा। मां के यह दर्शन काफी शुभ माने जाते हैं यही कारण है कि इन दर्शनों में अपार भीड़ रहती है। यह दर्शन सुबह चार बजे से छह बजे तक होते हैं। इस दौरान व्यवस्थाआंे को संभालने के लिये पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। बहरहाल कई स्थानों पर देवी जागरण भी शुरू हो गये।