Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने साफ सफाई व्यवस्था खराब होने पर जतायी नाराजगी

डीएम ने साफ सफाई व्यवस्था खराब होने पर जतायी नाराजगी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। डीएम नेहा शर्मा ने शनिवार सुबह थाना रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया। थाने में सफाई व्यवस्था की स्थिति ठीक न मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस के शासनादेश के अनुसार सभी सम्बंधित विभागों की समाधान दिवस में उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस के जी ओ का अक्षरशः पालन होना चाहिए। उन्होंने समाधान दिवस के रजिस्टर में अंकित शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता की समीक्षा भी की। इसके लिए उन्होंने शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात भी की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक दशा में शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट हो। जिलाधिकारी ने ठाणे में उपस्थिति रजिस्टर. त्यौहार रजिस्टर, आर्डर बुक, फ्लाई शीट, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, रजिस्टर संख्या 1 से 9, सन्दर्भ रजिस्टर, गार्ड फाइल आदि अभिलेखों का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अभिलेख अद्यतन न मिलने एवं न्यायलय से आये तामीला के वितरण में लचर रवैया अपनाये जाने पर जिलाधिकारी ने हेड मोहर्रर को कड़ी चेतावनी निर्गत किये जाने के निर्देश दिए। आर्डर बुक में पुराने कुछ मामलों में निस्तारण अंकित नहीं पाया गया और 15 फरवरी के आई.जी.सन्दर्भ का निस्तारण भी अंकित नहीं पाया गया। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार तामिला वितरण में लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाने से माननीय न्यायालय एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के मामले में कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जवाबदेह पुलिसिंग के लिए यह स्थिति बिलकुल भी ठीक नहीं हैं और इस प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि सभी अभिलेख नियमित रूप से अद्यतन किये जाएँ एवं न्यायालय से प्राप्त तामिला के वितरण में कोई भी लापरवाही न बरती जाए। डीएम ने हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के कार्यों पर निगरानी रखने के लिए बनायीं गयी व्यवस्था के अनुसार भ्रमण न किये जाने पर कड़ी नारजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि केवल थाना प्रभारी द्वारा इन लोगों पर नजर रखी जा रही है जबकि रोस्टर की व्यवस्था के अनुसार कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि गश्त मिलन अभ्यास के समय भी इसे सुनिश्चित किये जाने के लिए निर्देश दिए गए थे परन्तु अभी तक इस पर कार्यवाही नहीं हुयी जो कि चिंता का विषय हैं। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि रोस्टर में डी गयी व्यवस्था के अनुसार हिस्ट्रीशीटर पर नजर रखी जाये। भविष्य में यदि इस कार्य में लापरवाही मिलती हैं तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने गाँव के संभ्रांत व्यक्तियों से भी लोगों से भी सम्बंधित गाँव के हिस्ट्रीशीटर की गतिविधियों की जानकारी फोन से भी लेते रहने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक दशा में कल तक दंगा निरोधक मोक ड्रिल करते हुए उसके फोटोग्राफ उन्हें उपलब्ध कराएं। उन्होंने आने वाले त्योहारों के देखते हुए पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए और मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने एवं इसमें कोई भी नयी परम्परा शुरू न करने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारी को भवन की साफ सफाई विशेष रूप से सुनिश्चित किये जाने के लिए भी निर्देशित किया।