विश्वविद्यालय में जांच करने आज आ सकती है एसटीएफ लखनऊ की टीम
शिकोहाबाद। फर्जी डिग्री मामले में जेएस विश्वविद्यालय की जांच थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर रोज एक नई जांच के लिए अधिकारी विश्वविद्यालय परिसर पहुंच जाते हैं। शुक्रवार को जहां विकास प्राधिकरण की टीम ने विश्वविद्यालय पहुंच कर जांच की। वहीं शनिवार को लखनऊ एसटीएफ की टीम जांच करने आ सकती है।
बीपीएड की फर्जी डिग्री के मामले में राजस्थान की एसओजी ने छह मार्च को विदेश जा रहे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सुकेश यादव को दिल्ली एयर पोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था। उसके दूसरे दिन जेएस विश्वविद्यालय से कुलपति नंदन मिश्रा और और दलाल अजय भारद्वाज को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद 19 मार्च को कुलाधिपति और कुलपति दोनों को एसओजी ने न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है। उनके जेल जाने के बाद से अब प्रतिदिन जिला प्रशासन और अन्य विभागों के अधिकारी भी जांच के लिए विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को विकास प्राधिकरण की टीम पहुंची और उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में बने भवनों की जांच की। विकास प्राधिकरण ने बिना नक्शा पास कराये विश्वविद्यालय के भवनों की जानकारी दी थी। इस संबंध में अधिकारियों ने जेएस विश्वविद्यालय परिवार के लोगों से कागज उपलब्ध कराने के लिए कहा था। लेकिन कोई कागज ना दिखाने पर शुक्रवार को विकास प्राधिकरण के अधिकारी विश्वविद्यालय पहुंचे और जांच की। वहीं लखनऊ की एसटीएफ की टीम भी शनिवार को विश्वविद्यालय पहुंच कर जांच करेगी। इसके अलावा शिक्षा विभाग की टीम भी जांच में जुटी हुई हैं।