फिरोेजाबाद। नगर में शीतला अष्टमी पर महिलाओं ने शीतला माता की पूजा अर्चना की। मंदिरों पर मेले आयोजित किए। बासौड़ा पूजन पर महिलाओं की देवी मंदिरों पर भीड़ लग गई थी। महिलाओं ने वासी भोजन से माता रानी का भोग लगाकर ठंडा जल पिलाकर पूजा की। मेलों में बच्चों एवं महिलाओं जमकर खरीदारी की।
पथवारी माता मंदिर लालपुर हजीरा में शुक्रवार को बसौड़ा पूजन पर मेला आयोजित किया गया। दूर दराज से आयी महिलाओं ने मां शीतला माता की पूजा अर्चना की। मेला कमेटी द्वारा व्यापक व्यवस्था की। मेले मे बच्चों ने जमकर खरीदारी की। रामलीला मैदान शीतला माता मंदिर एवं मौहल्ला दुली शीतला माता मंदिर में प्रातः काल से ही भीड़ में शामिल हर महिला मां भगवती के दर्शनों के ललायत थी। महिलाओं ने माता रानी की विधि विधान से पूजा अर्चना की। पथवारी माता मंदिर देव नगर, महावीर नगर, लाल कुंजीलाल की बगीची, मौहल्ला कोटला मंदिर के अलावा शीतला देवी मंदिरों पर पूजा अर्चना की। गांव उलाऊ स्थित राजराजेश्वरी मां कैला देवी मंदिर पर बासौड़ा पूजन मेले का आयोजन किया गया। देहात क्षेत्र से आई महिलाओं ने वासे भोजन से पूजा अर्चना की। मंदिर के महंत श्याम बाबू भगत जी ने वताया कि बासौड़ा पूजना पर प्रांगण में विशाल मेला आयोजित किया जाता है। आस पास के गांव की महिलाओं ने माता रानी की पूजा अर्चना कर मन्नौतियां मांगी। मंदिर को विद्युत झालरों से सजा गया था। मातारानी छटा देखते ही बनती थी। मुहल्ला चौबान स्थित मोहन दे माता मंदिर पर महिलाओं ने प्रातः काल से ही बासौडा पूजन शुरू किया। घर से बना कर लाई गई पूड़ी, हलुआ का भोग लगा एवं शरवत चढ़ाकर पूजन किया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी रामदास भारद्वाज ने वताया कि शुक्रवार को महिलाओ ने मां भगवती की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर राजेश चौधरी, शैलेंद्र चतुर्वेदी, मोहित अग्रवाल, पार्षद प्रमोद राजोरिया, हरिओम वर्मा आदि उपस्थित थे।