Sunday, March 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गन्ना विकास समिति एक शीर्ष संस्था: बुद्धीलाल पासी

गन्ना विकास समिति एक शीर्ष संस्था: बुद्धीलाल पासी

रायबरेली। गन्ना सहकारी समिति लिमिटेड रायबरेली की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन एवं नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत समारोह कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष रवि सिंह चौधरी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी का स्वागत एवं अभिनन्दन गन्ना विकास समिति के द्वारा किया गया। स्वागत से अभिभूत नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री पासी ने कहा कि गन्ना विकास समिति एक शीर्ष संस्था है, गन्ना संघ अपनी सदस्य गन्ना समितियों के हितों की रक्षा करते हुए उनके उचित मांगों के प्रति सचेष्ट रहता है। समिति के अध्यक्ष श्री चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी एक अनुभवी एवं वरिष्ठ पार्टी के समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ता हैं, जिन्हें पुनः रायबरेली की बागडोर सौंपकर जमीनी कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष देवेन्द्र बहादुर सिंह, समिति के पूर्व अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, समिति के संचालक हरिभान सिंह पटेल, उमेश मिश्रा, राजबहादुर, सुनील यादव, हंसराज यादव, भाजपा नेता अविनाश शुक्ला, रामशंकर यादव, आनन्द सिंह, लवलेश चौधरी, कुलदीप चौधरी, अभिषेक चौधरी पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।