ऊंचाहार, रायबरेली। रोहनिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के छतौना मरियानी में संचालित श्याम सुंदर विद्यापीठ इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय, तृतीय आए हुए छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अन्य वर्ष भर शत-प्रतिशत उपस्थिति और वर्ष भर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विद्यालय प्रबंधक सर्वेश सिंह चौहान ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित की, तत्पश्चात सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि ने कहा कि वार्षिक रिपोर्ट कार्ड छात्रों का साल भर का परिणाम होता है। इसी से उनको आगे की कक्षा में जाने का अवसर मिलता है और उनका प्रोत्साहन होता है। इसी के साथ सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए आगे की कक्षा में मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक ने समस्त छात्र छात्राओं को एक नई स्मार्ट क्लास और एक नया कंप्यूटर लैब देने का वादा और घोषणा किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरधारी लाल भार्गव, दिनेश प्रताप मिश्र, अशोक कुमार, आलोक यादव, महेंद्र कुमार, रमेश शुक्ला, विद्यासागर शुक्ला, प्रिया सिंह, रेनू शर्मा, काजल शुक्ला, प्रियंका पाल सहित समस्त छात्र-छात्राओं के अभिभावक बंधु उपस्थित रहे।