Friday, May 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » GST विभाग की टीम ने बटोही के सभी रेस्टोरेंट पर की छापेमारी

GST विभाग की टीम ने बटोही के सभी रेस्टोरेंट पर की छापेमारी

रायबरेली। जिले में विभागों की अनदेखी के चलते तमाम ऐसे होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानें संचालित हैं, जिन पर यदि जरूरी मानक की जांच कर ली जाए तो अधिकांश दुकानों पर प्रतिबंध लग जाएगा, परन्तु खाद्य सुरक्षा विभाग समेत अन्य संबंधित विभाग ने इन्हें खुली छूट दे रखी है।
खैर आज जिले के ऊंचाहार तहसील के निकट संचालित बटोही रेस्टोरेंट पर स्टेट जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है। इस दौरान लखनऊ से आई टीम ने बटोही के पांच प्रतिष्ठानों पर एक के बाद एक छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और कम्प्यूटर हार्ड डिस्क ज़ब्त की है। टीम ने पहले डिडौली फिर सिविल लाइन्स, नेहरू नगर और सलोन बटोही के बाद ऊँचाहार में भी छापेमारी की है। हालांकि इस दौरान टीम ने मीडिया से दूरी बनाये रखी। प्रतिष्ठान के मालिकों ने इसे रूटीन प्रक्रिया बताया है। विगत दिनों इसी रेस्टोरेंट के आसपास फैली गंदगी और क्षेत्र की अनेक दुकानों पर मनमानी कीमत पर मिठाई बेचे जाने का मामला भी प्रकाश में आया था।
अवगत हो कि जीएसटी विभाग की टीम टैक्स चोरी के प्रकरण की शिकायत पर छापा मारने पहुंचती है या फिर रिटर्न दाखिल करते समय त्रुटि होने पर कर अधिकारी जांच करते हैं। फिलहाल आज की छापामार कार्रवाई का ठोस कारण स्पष्ट नहीं हुआ।