फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सोमवार को वार्ड निरीक्षकों संग विभिन्न मौहल्लों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान मौहल्ला सदर बाजार पश्चिम वार्ड नंबर पांच में सुधींद्र शर्मा सुपरवाइजर मौके पर उपस्थित मिले तथा सम्बन्धित क्षेत्र में दो स्थाई सफाई कर्मचारी विमला देवी पत्नी सोबरन सिंह, सरोज देवी पत्नी पोलूस मौके पर अनुपस्थित पाये गये। मौहल्ला आजाद नगर वार्ड नंबर एक में योगेंद्र बघेल सुपरवाइजर के क्षेत्र में एक स्थाई सफाई कर्मचारी लक्ष्मन पुत्र प्यारे मौके पर अनुपस्थित पाये गये। मौहल कटरा-कोटला वार्ड नंबर एक में रिजवान वेग, सुपरवाइजर मौके पर उपस्थित मिले तथा संबंधित क्षेत्र में एक स्थाई सफाई कर्मचारी राहुल पुत्र सोबरन मौके पर अनुपस्थित पाये गये। मौहल्ला जोशियान वार्ड नंबर एक में रंजीत कुमार सुपरवाइजर मौके पर उपस्थित मिले तथा संबंधित क्षेत्र में एक स्थाई सफाई कर्मचारी उमेश चंद्र पुत्र रमेश चंद्र मौके पर अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित कुल सात सफाई कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की जाती है। समस्त सफाई नायकों को निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिये गये कि अपने अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखें तथा वार्डो-क्षेत्रों में सड़क पर कूड़ा डालना व जलाना तथा निर्माण सामग्री-अवशेष सड़क पर रखना अपराध की श्रेणी में आता है। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाये।