हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रिमझिम बरसात के कारण बिजलीघर कालोनी में जलभराव होने से लोगों के सामने एक और समस्या खडी हो गई है। यहां कुछ घरों में गंदा पानी भर जाने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोगों को इस गंदे पानी से बीमारी फैलने का डर सता रहा है। लोगों ने जल निकासी के लिए ग्राम प्रधान से गुहार लगाई है।
इसके अलावा बिजलीघर परिसर में भी जलभराव हो जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडा। हालांकि मौसम ठंडा हो गया मगर मच्छरों को भगाने के लिए लोगों को पंखे की हवा नहीं मिल सकी। साथ ही पीने का पानी भी लोगों को नसीब नहीं हुआ। इसके अलावा घरेलू आम जिंदगी में काम आने वाली बिजली का भी प्रयोग नहीं कर सके। जल निकासी होने के बाद ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली सुचारू की गई। मगर दूसरे दिन फिर से रिमझिम होने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप्प कर दी गई।