Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ

बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ

फिरोजाबाद। सेवा भारती संगठन के बैनर तले आज केशव नगर की सेवा बस्ती करबला में बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ हुआ। इस केंद्र के माध्यम से छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जाएगा।
बाल संस्कार केंद्र बालकों की शिक्षा दीक्षा में बल प्रदान करने का कार्य करते हैं। यह न सिर्फ छात्रों को सुशिक्षित बनाते हैं अपितु संस्कारवान और अनुशासित भी बनाते हैं। यह उद्गार महानगर प्रचारक शेखर जी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह केंद्र कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य करेगा। सेवा भारती संगठन मंत्री सुनील ने बाल संस्कार केंद्र के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक प्रदीप जी, विभाग सेवा प्रमुख राम, शिक्षिका बहन कुसुम लता, महानगर मंत्री विष्णु, सौरभ, ओमप्रकाश चितौड़ी, सत्यम, मधुकर जी, संजय आदि उपस्थित रहे।