किसान कुमड़ा सहित परम्परागत खेती पर दे ध्यान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार के फसल ऋण मोचन योजना को का लाभ से तमाम कृषक खुश है और वह सरकार के इस कार्यक्रम की तारीफ कर रहे है कि ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ फसल ऋण का लाभ किसानों को मिल रहा है। सरकार द्वारा लघु एवं सीमान्त किसानों को राहत एवं उनके उन्नयन के लिए फसल ऋण मोचन योजना लागू करने के लिए एतिहासिक निर्णय सरकार द्वारा लिया गया था जिससे किसानों को लाभ मिल रहा है इससे किसानों की आवश्यकता क्षमता वृद्धि प्रदान हो रही है। इसके अलावा जब से यह कार्यक्रम शुरू है जनपद में अक्सर बारिश भी हो जाती है यह भी एक किसानों के लिए शुभ संकेत है। यह बात किसान डेरापुर के कई किसानों ने कही। बाजरा व कुमडे से लहलहाते खेती को देखते हुए जहली गांव के किसान पवन मिश्रा व प्रमोद सिंह ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों को परंपरागत खेती को बल देना चाहिए। इसके अलावा सरकार की लाभकारी कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन में पहुंचाना भी जागरूक किसान का कार्य है इसकी के तहत कुमडे के खेत में समय समय पर आने जाने वाले किसानों को उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना की जानकारी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के डेरापुर तहसील में प्रातः पोस्टर से किसानों को देता हूं इसके अलावा कुमडे की खेती से क्या फायदे है इसकी भी जानकारी देता हूॅ।