Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेसियों का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेसियों का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप

मथुरा। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मथुरा में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। प्रदर्शन के दौरान शहर अध्यक्ष यतेंद्र मुकद्दम ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना मोदी सरकार की घबराहट को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हालिया अधिवेशन गुजरात में आयोजित होना भाजपा के लिए असहज करने वाला रहा, जिससे सरकार की नींव हिल गई है और अब वह तानाशाही रवैया अपना रही है।
इसी क्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने हाईवे प्लाजा के पास आयकर विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ईडी की चार्जशीट इस बात का प्रमाण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भयभीत हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राहुल गांधी और सोनिया गांधी को जेल भेजा गया तो कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता देशभर की जेलों में जाने को तैयार हैं। प्रदर्शन में भगवान सिंह वर्मा, अश्वनी शुक्ला, दीपक पाठक, सिम्मी बेगम, नीलम कुलश्रेष्ठ, ठा. बिहारी लाल, संजय पचौरी, कासन रिजवी, रवि वाल्मीकि, मुस्लिम कुरैशी, रमेश कश्यप और मानवेंद्र पांडव सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।