Thursday, April 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अंतर रेलवे चौंपियनशिप विजेता महिला क्रिकेट टीम ने की मंडल रेल प्रबंधक आगरा से मुलाकात

अंतर रेलवे चौंपियनशिप विजेता महिला क्रिकेट टीम ने की मंडल रेल प्रबंधक आगरा से मुलाकात

आगरा। रेलगाँव स्टेडियम प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में 34वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे महिला क्रिकेट चौंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस अंतर रेलवे प्रतियोगिता में उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता बन ज़ोन को गौरवान्वित किया। आगरा मंडल की खिलाड़ियों ने मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल से उनके कार्यालय में जाकर उनको उपलब्धियों से अवगत कराया। मंडल रेल प्रबंधक ने खिलाड़ियों से प्रत्येक के विषय में जानकारी ली और उनको हासिल की गई शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। मंडल रेल प्रबंधक ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे उत्तर मध्य रेलवे और राष्ट्र के लिए इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करेंगे।आगरा रेल मंडल में क्रिकेट की 17 खिलाड़ी कर्यरत हैं।
उत्तर मध्य रेलवे की क्रिकेट टीम ने अंतर रेलवे प्रतियोगिता में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वर्ष 2024 में भी उपविजेता रही थी। इस टीम की मुख्य कोच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर रही हेमलता काला और सहायक कोच नीतू डेविड थीं। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- उत्तर मध्य रेलवे की एकता बिष्ट, सर्वेश्रेष्ठ बल्लेबाज, आगरा की आरुषि गोयल और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी आरुषि गोयल ही चयनित हुईं थी। इस अवसर पर आगरा मंडल खेल संघ के अध्यक्ष, सनत जैन, मंडल खेलकूद सचिव धीरज शर्मा उपस्थित रहे।