रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में फिजिकल फिटनेस एवं आत्मरक्षा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें एनटीपीसी कर्मचारी, महिलाएं, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तथा आसपास के गांवों की महिलाओं के साथ साथ बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया तथा शारीरिक सौष्ठव एवं आत्मरक्षा के गुर सीखे। जूडो कराते कोच राहुल कुमार ने सभी प्रतिभागियों को लाठी चलाने एवं अन्य माध्यमों से आत्म रक्षा करने का प्रशिक्षण दिलाया। परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव तथा प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन किया और इस विशेष आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की। मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि जो उन्होंने सीखा है उसकी निरंतरता बनाए रखें और अपने आसपास के लोगों को भी इसका लाभ दिलाएं। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एटक यूनियन ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारी, महिलाएं एवं खिलाड़ी बच्चे उपस्थित रहे।