सलोन, रायबरेली। सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद, शाखा सलोन की मासिक गोष्ठी ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण नारायण पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। पांडे ने बताया कि वर्ष 2022 से 2024 के बीच सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को अब तक बीमा की धनराशि प्राप्त नहीं हुई है। इस पर मंत्री मोहम्मद अयूब खान ने जानकारी दी कि जिला अध्यक्ष विक्रमाजीत सिंह की ओर से रायबरेली के वित्त एवं लेखा अधिकारी से वार्ता की गई है। शिक्षकों के खाते अब खुल चुके हैं और संबंधित दस्तावेज प्रयागराज कार्यालय भेजे जा चुके हैं। जैसे ही बीमा की धनराशि रायबरेली के खाते में आएगी, वह संबंधित शिक्षकों के खातों में स्थानांतरित कर दी जाएगी।
कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू ने नेशनल इंक्रीमेंट की प्रगति की जानकारी ली, जिस पर जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ने बताया कि 2006 से 2015 के बीच 30 जून को सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के भुगतान तैयार हैं। लेखा अधिकारी के हस्ताक्षर होते ही धनराशि खातों में भेज दी जाएगी। संगठन की सदस्यता बढ़ाने के प्रयासों पर भी चर्चा हुई। इस्माइल खान ने आग्रह किया कि वर्ष 2024 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों से संपर्क कर सदस्यता अभियान को बल दिया जाए। उपाध्यक्ष अशफाक जहां ने बैठक में शोक व्यक्त करते हुए जानकारी दी कि गत मास रामसमुझ तिवारी, रतिपाल, रामनाथ मौर्य एवं शोभा देवी जैसे वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षकों का निधन हो गया। सभी उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।प्राथमिक विद्यालय सलोन की प्रभारी प्रधानाध्यापिका तलत जहां ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्र नामांकन में पूर्ण सहयोग का आग्रह किया। उपस्थित सभी शिक्षकों ने नामांकन में सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि वे सदैव संगठन एवं समाज सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर राम अभिलाख मिश्र, पितई लाल, जगन्नाथ प्रसाद मौर्य, जगदीश प्रसाद, स्माइल, रेनू सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।