Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

रायबरेली। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली राजकुमार सिंह के निर्देशन में आगामी 10 मई 2025 को दीवानी न्यायालय रायबरेली में आयोजित होने वाली ’राष्ट्रीय लोक अदालत’ के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष प्रचार वाहन को रवाना किया गया। इस प्रचार वाहन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज अनुपम शौर्य, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह तथा अग्रणी जिला प्रबंधक रुपेश दुबे ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोक अदालत के आयोजन की जानकारी आमजन तक पहुंचाएगा। कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक नवीन कुमार उपाध्याय, वसूली अधिकारी नरेन्द्र झागिड़, राजीव रंजन श्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक धीरज कश्यप, वसूली अधिकारी आदर्श बाजपेयी सहित पराविधिक स्वयंसेवक दुशेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राजकमल, अजीत कुमार और नागेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। प्रचार वाहन के माध्यम से शहर के मुख्य चौराहों पर ’पैम्फलेट वितरण’ कर आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व एवं उसकी प्रक्रिया की जानकारी दी गई, जिससे अधिक से अधिक लोग इस अवसर का लाभ उठा सकें।