फिरोजाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सुहागनगरी फिरोजाबाद में आईएमए, सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक पार्टियों ने एकजुट होकर कैंडल मार्च निकाला और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) अध्यक्ष डॉ. पूनम अग्रवाल के नेतृत्व में डॉक्टरों ने जिला अस्पताल से कैंडल मार्च की शुरुआत की। हाथों में जलती मोमबत्तियां लिए डॉक्टरों ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और शांति एवं एकता का संदेश दिया।
यह मार्च सुभाष तिराहे पर पहुंचकर संपन्न हुआ, जहां शहीद पर्यटकों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर डॉ. एसपीएस चौहान, डॉ. रमाशंकर सिंह, डॉ. रामकुमार गुप्ता (ईएसआई), डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. मनोज जिंदल, डॉ. पंकज अग्रवाल, डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. उपेंद्र गर्ग, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. अविनाश पालीवाल, डॉ. अविनाश अगोर, डॉ. राहुल जैन, डॉ. रचना जैन, डॉ. सारिका अग्रवाल, डॉ. रेनू गुप्ता, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. पुरुषोत्तम भाटिया सहित अनेक चिकित्सक उपस्थित रहे। इसके अलावा द्रविड़ जन कल्याण महासभा, नारायण दिव्यांग सेवा समिति एवं कांग्रेस पार्टी की ओर से भी कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होकर लोगों ने पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और आतंक के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।इस आयोजन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एक साथ खड़ा है और निर्दोष नागरिकों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देगा।
Home » मुख्य समाचार » आईएमए, सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों ने आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि