परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे दिखी खुशी, बांटी मिठाई
फिरोजाबाद। यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। छात्रों की अपेक्षा छात्राओं ने बाजी मारी है। इण्टरमीडिएट में जिले भर में 37 हजार 908 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। वहीं हाईस्कूल में 33710 ने परीक्षा दी थी। परिणाम जानने के लिए सुबह से ही परीक्षार्थी मोबाइल से चिपके रहे।
शुक्रवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम इंटरनेट पर डाउनलोड हुआ तो छात्र-छात्राओं में अपने-अपने परीक्षा परिणाम जानने की उत्सकुता बढ़ती दिखाई दी। हर कोई अपने परीक्षा परिणाम को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिया। जैसे की छात्र-छात्राओं का रिजल्ट उनके मुताबिक आया, तो खुशी से उछल पड़े और एक दूसरे को बधाई देने का क्रम जारी हो गया। वहीं छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने स्कूल पहुंचकर गुरूजनों का आर्शीवाद लेकर मिष्ठान खिलाया। वहीं छात्र-छात्राओं का परिणाम जानने के लिए परीक्षार्थियों के साथ ही उनके माता पिता भी काफी उत्सुक नजर आए। नौकरी पर गए पिता बार-बार बेटे का रोल नंबर चेक करते रहे, जिससे बेटे का परिणाम पता चल सके। जिनके अच्छे नंबर आए थे, उन्होंने जमकर जश्न मनाया। जिनके नंबर कम आए थे, उन्हें थोड़ी सी मायूसी का सामना करना पड़ा। इंटरमीडिएट में 37349 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि 33710 ने परीक्षा दी और इनमें से 28920 यानि 77.61 प्रतिशत पास हुए हैं। वहीं हाईस्कूल में 37,349 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे जबकि 33710 ने परीक्षा दी। इनमें से 28920 छात्र-छात्राएं यानि 85.79 पास हुए हैं।
इण्टरमीडिएट टॉप 10 अभ्यर्थी
नवीन कुमार 91.40 प्रतिशत एसआरके इंटर कालेज फिरोजाबाद, प्राची 90.60 प्रतिशत एससीजीवी इंटर कालेज गंज गांगिनी फिरोजाबाद, अनामिका कुमारी 90.40 प्रतिशत श्री वीएस मैमोरियल कन्या हाईस्कूल नगला गुलाल, वैशाली 90 प्रतिशत राधामोहन फरसैया एसवीएम इंटर कालेज सिरसागंज, अंकित यादव 89.60 प्रतिशत पीआरटी इंटर कालेज शिकोहाबाद, गौरव सिंह ओडीवी इंटर कालेज टूंडला फिरोजाबाद, रोहित कुमार 89 प्रतिशत श्रीमती भूदेवी इंटर कालेज पिपरानी फिरोजाबाद, शिवम कुमार 88.80 प्रतिशत लोकराष्ट्रीय इंटर कालेज जसराना, अजय यादव 88.80 प्रतिशत पीआरटी इंटर कालेज शिकोहाबाद, योगिता 88.80 प्रतिशत श्री केजी स्मारक ईशाकपुर फिरोजाबाद, शिवानी 88.80 प्रतिशत एसबीएल इंटर कालेज खैरगढ़, आजाद प्रताप 88.60 प्रतिशत पाली इंटर कालेज शिकोहाबाद, ध्रव गुप्ता 88.60 प्रतिशत रोशनलाल फूलवती इंटर कालेज रायपुरा फिरोजाबाद, शिवानी 88.20 प्रतिशत पीआरटी इंटर कालेज शिकोहाबाद, विमल प्रताप 88.20 प्रतिशत जीएस इंटर कालेज रसूलपुर, शिव कुमार 88 प्रतिशत लोकराष्ट्रीय इंटर कालेज जसराना, कौशल कुमार 88 प्रतिशत डीआर इंटर कालेज माधौगंज शिकोहाबाद, रोशनी 88 प्रतिशत श्रीमती कमला देवी इंटर कालेज आसफाबाद, अंजली 88 प्रतिशत पुरातन एसबीएम इंटर कालेज शिकोहाबाद रहे।
हाईस्कूल टॉप 10 अभ्यर्थी
अंजली यादव 95.83 प्रतिशत मां वैष्णों देवी इंटर कालेज वैष्णवी नगर फिरोजाबाद, अर्पित 94.50 प्रतिशत सरस्वती विद्या मंदिर केशवपुरम शिकोहाबाद, आकृति 93.67 प्रतिशत मां वैष्णों देवी इंटर कालेज वैष्णवी नगर फिरोजाबाद, वैष्णवी गुप्ता 93.33 प्रतिशत राधामोहन फरसैया एसवीएम इंटर कालेज सिरसागंज, देवप्रताप सिंह 92.50 प्रतिशत श्री आरएनजी इंटर कालेज बोधाश्रम, पलक कुशवाह 92.50 प्रतिशत राधामोहन फरसैया एसवीएम इंटर कालेज सिरसागंज, गोविंद यादव 92.50 प्रतिशत सरस्वती विद्या मंदिर केशवपुरम शिकोहाबाद, पावनी अग्रवाल 92.17 प्रतिशत ज्ञानलोक इंटर कालेज सुहागनगर, वंशिका 92.17 पंडित रामकिशन महाराज इंटर कालेज इटोरा फिरोजाबाद, अपर्णा 91.67 लोकराष्ट्रीय इंटर कालेज जसराना, हिमनंदनी 91.67 प्रतिशत पुरातन एसवीएम इंटर कालेज शिकोहाबाद, शिवानी 91.67 प्रतिशत आरडीएसयूएमवी कुर्री कूपा फिरोजाबाद, पवन कुमार 91.50 पाली इंटर कालेज शिकोहाबाद, प्रिंस 91.50 प्रतिशत पाली इंटर कालेज शिकोहाबाद, प्रतीक 91.17 प्रतिशत सरस्वती विद्या मंदिर केशवपुरम शिकोहाबाद, पल्लवी सिंह 91 प्रतिशत आरएनजी इंटर कालेज बोधाश्रम, जीतू कुमार 91 प्रतिशत एसएमएसएचएस जसराना।