Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी ऊंचाहार में कैरियर काउंसलिंग कैंप का आयोजन

एनटीपीसी ऊंचाहार में कैरियर काउंसलिंग कैंप का आयोजन

एटक यूनियन एवं महामना मालवीय मिशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन
ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में एटक यूनियन और महामना मालवीय मिशन के संयुक्त प्रयास से वरिष्ठ छात्रों के लिए एक दिवसीय कैरियर काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी और चिन्मय विद्यालय के सीनियर छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। यह आयोजन एनटीपीसी के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इस कैरियर काउंसलिंग कैंप में लगभग 400 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों को इंजीनियरिंग, चिकित्सा, सिविल सेवा, चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कानून, प्रबंधन, रक्षा सेवाएं, पायलट प्रशिक्षण, फैशन टेक्नोलॉजी और मीडिया जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर विकल्पों की जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
संशिक्षा एकेडमी के वरिष्ठ शिक्षा सलाहकार नीरज सोनी और अभिषेक निरंजन ने छात्रों को कैरियर चयन की प्रक्रिया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी संबंधी उपयोगी सुझाव दिए। इस अवसर पर प्रियदर्शिनी महिला क्लब की उपाध्यक्षा झूमिता विश्वास, एनटीपीसी के आईटी प्रमुख सत्यवान गुप्ता, एटक अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, महामना मालवीय मिशन से डी.एन. मिश्रा एवं रवीन्द्र सिंह कुशवाहा (महासचिव, एटक), आर.पी. बाथम (कोषाध्यक्ष, महामना मालवीय मिशन), अभिषेक कुमार यादव, रूपेश कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे।